फतहनगर। महावीर इंटरनेशनल ने स्थापना दिवस सेवा सप्ताह का कार्यक्रम समिधा बालगृह सालेरा में आयोजित किया। महावीर इंटरनेशनल फतहनगर के तत्वावधान में मदनलाल, विनोद, राजेश धर्मावत की तरफ से समिधा बालगृह, सालेरा कलां में सभी बच्चों के भोजन का कार्यक्रम रखागया। कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग एवं गेम्स भी रखे गए एवं विनर्स को पारितोषिक व सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान संस्थान के सभी अध्यापकों व व्यवस्थापकों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
फतहनगर - सनवाड