Home>>फतहनगर - सनवाड>>राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा मावली ब की बैठक संपन्न
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा मावली ब की बैठक संपन्न

शिक्षा बचाओ पदयात्रा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की,उपशाखा ब की यात्रा खेमली में निकालने का निर्णय
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा मावली ब की बैठक गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलसीदास जी की सराय में दोपहर 1 बजे आयोजित की गई। उपशाखा ब के अध्यक्ष भीम सिंह राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगमी 15 जुलाई को शिक्षकों की विभिन्न 11 सूत्रीय मांगो एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर आम जनता के बीच जाने के उद्देश्य से उपशाखा स्तर पर पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पदयात्रा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। पदयात्रा का उद्देश्य शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को आम जनता के बीच में पहुंचाना ताकि आम जनता को यह पता लग सके कि सरकार ने शिक्षकों को कई गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर उन्हें उन कार्यों को करने के लिए बाध्य कर रखा है और इससे शिक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है जिससे छात्रों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैठक में संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता जगदीश शर्मा ने पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक शिक्षकों को पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। उपशाखा मंत्री प्रदीप आमेटा, सभा अध्यक्ष शेखर मंडोवरा,उप सभाध्यक्ष अविनाश रावल, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि उपशाखा कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को दस दस शिक्षक को पदयात्रा में शामिल करने हेतु संपर्क करने पदयात्रा में लाने का लक्ष्य दिया गया है ताकि पदयात्रा में अधिक से अधिक शिक्षक शामिल हो इसे सफल बनाया जा सके । यह भी निर्णय लिया गया कि उपशाखा की पदयात्रा खेमली रेलवे फाटक से शुरू होकर आसना रोड स्थित कुलदेवी मंदिर तक विद्यालय समय बाद दोपहर 1से 2 बजे के मध्य यात्रा निकाली जाएगी। धन्यवाद और आभार उपशाखा के मंत्री प्रदीप आमेटा ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!