
फतेहनगर। लघु उद्योगों के हितों के लिए समर्पित विश्व में लघु उद्योगों के सबसे बड़े संगठन लघु उद्योग भारती फतेहनगर इकाई के चुनाव चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा के मार्गनिर्देशन में संपन्न हुए। उदयपुर जिला अध्यक्ष मनोज जोशी तथा वरिष्ठ उद्यमी भारत सिंह ने फतेहनगर इकाई के चुनाव संपन्न कराए। सर्वसम्मति से कैलाश अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए जबकि बाबुलाल तातेड सचिव तथा कैलाश खण्डेलवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कैलाश अग्रवाल ने नितिन सेठिया को इकाई संरक्षक मनोनीत किया तथा बताया कि शीघ्र ही अपनी इकाई की संपूर्ण कार्यकारिणी मनोनीत करेंगे। साथ ही उद्योगों को हो रही विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा सरकारी विभागों से चर्चा व समन्वय हेतु समितियों का भी गठन करेंगे। उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने लघु उद्योग भारती के गठन तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश भर में 501 जिलों में 777 इकाइयाँ हैं जिसमें 33 महिला इकाइयाँ हैं तथा 45000 से ज्यादा लघु उद्यमी सदस्य हैं तथा नित्य पंद्रह से बीस उद्योग लघु उद्योग भारती की सदस्यता ले रहे हैं।