फतहनगर। मंगलवार को माॅडल स्कूल में ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले समस्त राजकीय विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का 06 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। मॉडल स्कूल मावली के नवीन परिसर में चार समूहों में एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रत्येक समूह में दो-दो दक्ष प्रशिक्षक शिक्षकों को पढ़ाने की नवीनतम तकनीकों को प्रोजेक्टर द्वारा एवं अनेकों उदाहरणो, प्रयोग द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। एबीएल किट कक्षा 1-2 व कक्षा 3-5 के द्वारा भी नवीन विधाओं से प्रशिक्षित किया जा रहा है। दक्ष प्रशिक्षको को उक्त प्रशिक्षण हेतु जिला एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया था। 06 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में 200 शिक्षको का लक्ष्य था। 175 शिक्षकों को प्रथम चरण में 18 से 23 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के निर्देशन में प्रकाशचंद्र चैधरी एसीबीईओ प्रथम एवं संदर्भ व्यक्ति सोहनलाल बुनकर प्रशिक्षण प्रभारी प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहे। व्यवस्थापक देवेन्द्र कुमार,अरूण कुमार,नरेश कुमार, महेन्द्र सिंह कितावत है। कम्प्यूटर ऑपरेटर, तकनीकी सहायता एवं सूचना संप्रेषण कार्य स्वाति आमेटा द्वारा किया जा रहा है। दक्ष प्रशिक्षक महिपाल सिंह, भावना राजपुरोहित, रामरतन कोठारी, योगेश कुमार जैन, सुरेश कुमार देशबंधु, कैलाश चंद्र खटीक,कविन्द्र शर्मा, विजय कुमार आमेटा है। शिविर को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार एवं एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चैधरी व संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर ने अवलोकन कर संभागियो को संबोधित किया।
फतहनगर - सनवाड