फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना में शनिवार को डी कम्पनी एसडीआरफ उदयपुर द्वारा भगवान सिंह मीणा, प्लाटून कंमाडर के नेतृत्व में आपदा राहत एवं बचाव कार्य, डेमो प्रदान जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके प्रदर्शन से विद्यालय के लगभग 350 से अधिक विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आपदा से कैसे निपटरा जाना है? हमें किस प्रकार से लोगों की मदद करनी चाहिए, ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई। इस टीम द्वारा बाढ़ में डूबे लोगों को कैसे सहायता पहुँचा सकते है, भूकम्प के समय हमें क्या करना, किसी की दुर्घटना घट जाए तो कैसे राहत पहुचानी, गैस से आग लगने पर क्या करें। पानी में कोई डूब रहा है तो कैसे बचावे आदि अनेक कार्य का डेमो देकर पूरी टीम ने प्रदर्शन किया। इस टीम के नेतृत्व में भारतसिंह व शम्भूसिंह ने सहयोग किया। प्रधानाचार्य डॉ. महावीर प्रसाद जैन ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
फतहनगर - सनवाड