उदयपुर। मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार वि.वि. जयपुर में स्नातकोत्तर पत्रकारिता परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव की मांग की है।
पूर्व विधायक जोशी ने पत्र में कहा है कि माह जनवरी में ही सेमेस्टर परीक्षा के एक सप्ताह में ही मुख्य परीक्षा आयोजित हो रही है और वह भी उन तिथियों में जब श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव देश व प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाना है। जोशी ने पत्र में कहा है कि वि.वि. में बैठे विचारधारा विशेष के अधिकारियों ने यह जानबूझकर किया है। उन्होनें कहा है कि यह विवि राजस्थान में कही नया जेएनयू न बन जाये।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>पूर्व विधायक जोशी ने स्नातकोत्तर पत्रकारिता परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव मांग की
फतहनगर - सनवाड