मावली। उपखंड मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर के बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को मावली के नव पदस्थापित उपखंड अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा एवं मावली पंचायत समिति के प्रधान नरेंद्र जैन का स्वागत समारोह बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
बार एसोसिएशन मावली प्रवक्ता जगपाल सिंह बगावत ने बताया कि बार एसोसिएशन मावली के सरंक्षक भँवरलाल ओस्तवाल एवं देवराम डांगी ने उपखंड अधिकारी शर्मा का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना पहना कर स्वागत किया। अधिवक्ता कमलेश कपीश पगारिया ने प्रधान जैन का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना पहना कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन बार एसोसिएशन मावली की अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश कुमारी बापना ने किया। संचालन महासचिव जितेंद्र नागदा ने किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलेश हिनोनियाँ, सचिव शैलेश मीणा, कोषाध्यक्ष सुश्री लाजवंती जैन, पुस्तकालय सचिव सूरज लोहार, प्रवक्ता भोजपुरी गोस्वामी एवं बार एसोसिएशन मावली के समस्त विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे।