Home>>फतहनगर - सनवाड>>राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरः खेल प्रतियोगिताओं में शिविरार्थियों ने दिखाया दम
फतहनगर - सनवाड

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरः खेल प्रतियोगिताओं में शिविरार्थियों ने दिखाया दम

फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान शनिवार को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें शिविरार्थियों ने पूरे दमखम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आज प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.शारदा जोशी ने सामाजिक कार्यों में सर्वेक्षण की भूमिका विषय पर व्याख्यान देते हुए सर्वेक्षण के विभिन्न घटकों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की। प्रथम सत्र में ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। केरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से यश पुजारी तथा कुलदीप शर्मा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में पूजा यादव तथा वंशिका जैन क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। शतरंज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से कुलदीप शर्मा तथा ललित सेठ क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में निकिता सेठ तथा ममता खण्डेलवाल क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका डाॅ. मोनिका जैन, रेखा मेहता तथा सीमा आचार्य ने निभाई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय खेल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें 100 मी. दौड़ में छात्र वर्ग से प्रेम सेन तथा सचिन यादव क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग से नौसर जाट तथा लक्ष्मी कुमारी जटिया क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। 200 मी. दौड़ में छात्र वर्ग से कमलेश गाडरी तथा चेतन गुर्जर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग से नौसर जाट तथा नीतू जाट क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। भाला फैंक में छात्र वर्ग से कमलेश गाडरी तथा गनी मोहम्मद क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग से पूजा राणावत तथा नीतू जाट क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। गोला फैंक में छात्रवर्ग से साँवरिया जाट तथा प्रेम सेन क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग से नौसर जाट तथा पूजा राणावत क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। तश्तरी फैंक में ओम प्रकाश शर्मा तथा साँवरिया जाट क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग से अनीता जाट तथा पूजा राणावत क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में साँवरिया टीम विजेता तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रतन कीर रहे। प्रतियोगिता में खेल प्रभारी महेश चन्द्र जाट तथा निर्णायक देवेन्द्र सिंह राठौड़, उदयलाल प्रजापत,़ऋतु राणावत, राहुल मेनारिया, राकेश व्यास, अमन सुथार, बद्रीलाल जाट, अमनाराम जयपाल तथा युगल किशोर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!