भटेवर। स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर ने सभी के आराध्य भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार शाम सूरजपोल चैपाटी पर भव्य आतिशबाजी करते हुए रघुनाथ द्वारा मंदिर के बाहर भक्त प्रहलाद सुंदरकांड मंडल भींडर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान कार सेवकों का तिलक,उपरना,मोठडा,शाॅल,अभिनंदन पत्र(स्मृति चिन्ह) से सभी का अभिनंदन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद के रूप में मोदक वितरण किए गए। कार सेवकों में अर्जुन सिंह शक्तावत, किरण कुमार नागोरी, कैलाश सोनी, गोपाल व्यास, नटवर लाल सुथार, सत्यनारायण मंदावत, स्वर्गीय ललित शंकर आमेटा के प्रतिनिधि, स्वर्गीय किशनसिंह शक्तावत के प्रतिनिधि, हीरालाल पंड्या, मगनीराम रेगर,मधुकर भट्ट,सोहन लाल बिजावत,मीठा लाल भोजावत का सम्मान किया गया। स्वामी विवेकानंद परिषद परिवार के पदाधिकारी अध्यक्ष मांगीलाल साहू,सचिव गोपीकृष्ण आमेटा, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुदाल, संरक्षक प्रकाश वया, जगदीश प्रसाद सुथार,दिलीप मेहता,मनीष आमेटा,राजेश नागदा,दशरथ सिंह,दिवशपति आमेटा,जानकी लाल चोबीसा,मुकेश शर्मा,राजेंद्र सिंह दायमा,भूपेंद्र सिंह चैहान,मदन चोबीसा सहित अन्य कई उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम को अर्जुन सिंह शक्तावत,किरण कुमार नागोरी,मगनीराम रेगर, हीरालाल पंड्या ने उस समय के अनुभवों को सभी के बीच प्रस्तुत किया एवम् संस्कारों से भरपूर पीढ़ी तैयार करने हेतु आह्वान किया तथा इस पावन अवसर पर सबका सम्मान करने के लिए स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कुदाल ने किया।
फतहनगर - सनवाड