Home>>फतहनगर - सनवाड>>सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर स्कूली बच्चों ने निकाला संचलन
फतहनगर - सनवाड

सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर स्कूली बच्चों ने निकाला संचलन

फतहनगर। सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर फतहनगर तथा सनवाड़ में स्कूली बच्चों का पथ संचलन निकाला गया।
सनवाड़ में विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का संचलन निकला जिसे पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुंदनमल सेठिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उनिया एवं सचिव बलवंत कुमार पाराशर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। संचलन नगर के विभिन्न मार्गों बोहरवाडी,नया बाजार, आचार्य मौहल्ला, जीनगर मौहल्ला, मस्जिद गली, नृसिंह मौहल्ला, गणेश मंदिर, उनिया मौहल्ला,सदर बाजार,रावला चैक, बाफना मौहल्ला,भील बस्ती होते हुए विद्यालय प्रांगण में पहुंचा। संचलन में विभिन्न महापुरुषों की झांकियां सजाई गई जिसमें भारत माता, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, हांडी रानी, स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद सरस्वती एवं आजाद हिन्द फौज के रूप में बच्चे कदम से कदम मिला कर चल रहें थे। संचलन के बाद सभी बालक-बालिकाओं को अल्पाहार करवाया गया। इसी प्रकार से फतहनगर के विद्या निकेेतन माध्यमिक विद्यालय का संचलन निकला जिसे विद्यालय प्रबंध समिति सचिव मांगीलाल सांखला ने केसरिया झंडी के साथ प्राचल दिया। संचलन विद्यालय प्रांगण से रवाना होते हुए रेलवे स्टेशन,नानेश कॉलोनी, आजाद चैक, गणेश नगर, गजानन मंदिर,विनायक नगर, महेश कॉलोनी से भील बस्ती होता हुआ पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंचा। लगभग 250 बालक-बालिकाओं ने घोष की ताल के साथ कदम से कदम मिला करके संचलन में भाग लिया। इस अवसर पर माध्यमिक प्रधानाचार्य भंवरलाल, प्राथमिक प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र एवं समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!