फतहनगर। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के बैनर तले शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उक्त ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने तहसीलदार रमेशचंद्र बढेरा का पगड़ी एवं उपरने से स्वागत भी किया। ज्ञापन के जरिए संघ ने बताया कि प्रदेश के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण जो नॉन टीएसपी से टीएसपी में किया जाए। डार्क जोन में कई वर्षों से फंसे हुए शिक्षकों के स्थानांतरण का आदेश पारित किया। विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाई जाए। शारीरिक शिक्षकों को नॉन टीएसपी के आदेश के तहत टीएसपी क्षेत्र में लगा रखा है जिन्हे पुनः नॉन टीएसपी में लगाया जाए। राजस्थान में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों यथा बूथ लेवल अधिकारी के कार्य से मुक्त किया जाए। तीन चार वर्षो से डीपीसी रुकी हुई है उसे प्रारंभ की जाए। वेतन विसंगति के प्रकरण निपटाए जाएं। सभी उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद भरे जाएं। जहां पुस्तकालय के लिए प्रत्यक्ष से कक्ष की व्यवस्था नहीं है वहां कक्ष की व्यवस्था की जाए। प्रतिनिधि मण्डल में भेरूलाल मेघवाल, माधवलाल गमेती, गौरी शंकर खटीक, गुलाब वर्मा, राजेंद्र कुमार वर्मा, फतेहलाल यादव,दाताराम वर्मा, विनय कुमार,गंगा नकवाल, जगदीशचंद्र मीणा, जब्बरसिंह गहलोत,राजू रेगर आदि कार्यकारिणी के शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड