फतहनगर। मावली उपखंड मुख्यालय पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय परिसर में 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अति.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेश कुमार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। बार एसोसिएशन मावली के प्रवक्ता एडवोकेट जगपाल सिंह बगावत ने अपने संबोधन में संविधान के मूल कर्तव्यों का वाचन कर सुनाया। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। पुलिस थाना मावली थानाधिकारी रतन सिंह कितावत के नेतृत्व में जवानों ने सलामी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मावली श्री उपेंद्र कुमार, तहसीलदार मावली, अतिथि बार एसोसिएशन मावली अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश पगारिया, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश पगारिया, एडवोकेट जयेश मारवाड़ी,एडवोकेट शैलेंन्द्रसिंह राणावत, एडवोकेट संपत सामोता, एडवोकेट सुखदेव सिंह उज्ज्वल, एडवोकेट कुमदेश आमेटा, एडवोकेट भोजपुरी गोस्वामी, एडवोकेट नाथूलाल गर्ग, चंद्रशेखर पुजारी, मुकेश सेन,समस्त कोर्ट बेंच कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात बालिकाओं को उपहार वितरण किय गए।