फतहनगर। शिक्षा विभाग की योजनानुसार चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं रा.बा.उ.प्रा.वि.चंगेड़ी का वार्षिकोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आयोजित किया गया।
उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव उमंग 2024 में भामाशाह रमेश सामोता,सरपंच श्रीमती सुमित्रादेवी जाट,चम्पालाल जाट,भगवान लाल धोलिया,विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,गोवर्धन सिंह रावत,कमलाशंकर दाधीच,मोहनलाल लौहार, बद्रीलाल जाट,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट आदि का आतिथ्य मिला। प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने अतिथियों का स्वागत किया। बालक-बालिकाओं ने रंगारंग देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर विद्यालय में जल मंदिर निर्माण की घोषणा एवं गणतन्त्र दिवस पर बच्चों को भोज देने वाले भामाशाह रमेश सामोता का सम्मान किया गया। दो भामाशाहों ने विद्यालय में साइकिल स्टेण्ड की भी घोषणा की जबकि सरपंच सुमित्रा जाट ने पंचायत कोटे से विद्यालय की चाहरदीवारी उंची करने की घोषणा की। विधायक पुष्करलाल डांगी के कोटे से भगवानलाल धोलिया ने डोम के नीचे इंटर लाॅकिंग करवाने की घोषणा की। आगामी स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस 2025 पर बच्चों को भामाशाहों द्वारा भोजन देने की घोषणाएं भी की गयी। इन घोषणाओं का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन माधवलाल गाडरी व जगदीशसिंह राव ने किया। इसी प्रकार रा.बा.उ.प्रा.वि. चंगेड़ी का वार्षिकोत्सव भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार थे। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बतौर अतिथि शामिल हुए। प्रधानाध्यापक गणेशलाल सालवी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन श्रीमती ज्योति यादव ने किया।
फोटोः संलग्न 1,2 व 3
Home>>फतहनगर - सनवाड>>चंगेड़ी में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ उमंग 2024 सम्पन्न,जल मंदिर के लिए भामाशाह ने की घोषणा
फतहनगर - सनवाड