Home>>फतहनगर - सनवाड>>बीकाखेड़ा व गारियावास में मनाया वार्षिकोत्सव,नन्हें बालक-बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
फतहनगर - सनवाड

बीकाखेड़ा व गारियावास में मनाया वार्षिकोत्सव,नन्हें बालक-बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

फतहनगर। चंगेड़ी ग्राम पंचायत के बीकाखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं बड़ियार पंचायत के गारियावास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
बीकाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार थे जबकि अध्यक्षता प्रधानाध्यापक छोगालाल गाडरी ने की। अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु विमल यादव, सुनीता वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट, राजुपुरी गोस्वामी, मोहनसिंह चारण,एसएमसी अध्यक्ष हरलाल मेघवाल,मांगीलाल रावत, मांगीलाल गाडरी, राहुलदास, बहादुर खान उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा मां शारदे को अगरबत्ती,पुष्प माला, द्वीप प्रज्वल्लन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। मोहनलाल स्वर्णकार ने सभी बालक-बालिकाओं को सम्बोधित किया। वैभव शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान राजपुरा स्कूल से संगीता वर्मा,भांडावास से भरतकुमार, डांग से लक्ष्मी लाल रेगर,दुधालिया से सत्यवान, चंगेडी उ.मा.वि. से शारीरिक शिक्षक प्रभूलाल रेगर आदि उपस्थित रहे।
इधर बडियार अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियावास में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि पूरणमल गाडरी थे। अध्यक्षता हरचंद राम सोलंकी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, डॉ. गौरव शर्मा, मांगीलाल गाडरी, पंकज शर्मा आदि अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संचालन मांगी लाल रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!