फतहनगर। ग्राम पंचायत चंगेडी के अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दूधालिया में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फतहनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द्र अग्रवाल थे जबकि अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने की। इस अवसर पर धर्मेश चपलोत,राजेंद्र गोखरू,पार्षद सुनील मूंदडा,प्रो.दिनेश शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शंकरलाल जाट,मावली उप शाखा अ अध्यक्ष चंद्र शेखर चैधरी, शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट, धनराज, पूर्व प्रधान जीतसिंह चुंडावत,पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुंडावत अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आरपी चुन्नीलाल अहीर सीबीईओ प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं तथा भामाशाहों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने चाइल्ड लेबर,चंद्रयान, सेल्फ डिफेंस,बालिका शिक्षा पर नाटक आदि प्रस्तुत किए। अतिथियों ने विद्यालय विकास हेतु भामाशाह के रूप में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन नीलम राव द्वारा किया गया। मनोहरलाल गुर्जर,राजुपुरी गोस्वामी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।संस्था प्रधान विमल कुमार यादव ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।
फतहनगर - सनवाड