फतहनगर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा केंद्रीय एवम् प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे छात्रावास संपर्क-दलित युवा संवाद के तहत कार्यक्रम के राजस्थान संयोजक और मोर्चा प्रदेश प्रमुख इंजी. संजय चंदेल एवं अनुसूचित जाति मोर्चा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक द्वारा उदयपुर देहात के बल्लभनगर एवं कानोड छात्रावास में वहाँ के विद्यार्थियों से संवाद किया गया।
विद्यार्थियों से केंद्र और प्रदेश की विभिन्न छात्रहित की लाभकारी योजनाओं को साझा किया गया। छात्रावास की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। कुछ का तुरंत समाधान किया गया और बाकी के लिये उच्च अधिकारियों से बात की गई जिनका जल्द ही समाधान कर दिया जायेगा। अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की छात्रो के उत्थान की विभिन्न योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुँचे और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की छात्रावास में पूर्ति हो सके। इस अवसर पर छात्रावास संपर्क जिला संयोजक एडवोकेट भागीरथ रेगर, वल्लभनगर मंडल अध्यक्ष रूपगिरी गोस्वामी, महामंत्री रोशन खटीक, वल्लभनगर मंडल महामंत्री पप्पूलाल गुर्जर, कानोड़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा, मोर्चा जिलामंत्री श्रवण खटीक, जिला मंत्री सचिन खटीक, मंडल उपाध्यक्ष जुगल श्रीमाली, रणजीत सिंह सारंगदेवोत,छात्रावास कार्यक्रम संयोजक प्रभुलाल खटीक,वल्लभनगर संयोजक रमेश मेघवाल, जगदीश खटीक, राजकुमार, छगन लाल खटीक, नारायण सिंह सिसोदिया, देवेंद्र खींची, मिट्ठू लाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।