फतहनगर। शुक्रवार को मावली पंचायत समिति परिसर हॉल में ब्लॉक के प्रधानाचार्य, पीईईओ,यूसीईईओ की एक दिवसीय बैठक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार की अध्यक्षता एवं विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी खिंची के मुख्य आथित्य में आयोजित की गयी। बैठक का संचालन संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी ने किया।
संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर ने समग्र शिक्षा की संचालित समस्त गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। एसीबीईओ प्रथम प्रकाशचंद्र चैधरी ने एमडीएम, दुग्ध योजना, बोर्ड परीक्षा, खेल मैदान, बाउंड्री वाल, सामुदायिक सदस्य प्रशिक्षण आदि पर चर्चा की। संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी ने शाला दर्पण ऑनलाइन, यूडाईस, सूर्य नमस्कार, मिशन स्टार्ट, ब्लॉक रैंकिंग, आधार जनाधार, शाला सिद्धी आदि पर जानकारी दी।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने समस्त गतिविधियों की समीक्षा की। विकास अधिकारी मावली शैलैन्द्र पी खिंची ने साफ सफाई पर विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक निष्पादन बैठक में विकास अधिकारी का तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर कर स्वागत किया। लेखा संबंधित जानकारी सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत ने दी। ब्लॉक के पीईईओ,यूसीईईओ, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि एवं ब्लॉक कार्यालय स्टाफ पवन नागौरी, चुन्नीलाल अहीर, कमल सिंह राणावत, शांति लाल मीणा, कैलाश प्रजापत, राधेश्याम विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।