फतहनगर। मावली उपखण्ड अधिकारी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति का औचक निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी ने मण्डी समिति में चल रहे निर्माण कार्यो, निलामी प्रक्रिया एवं मण्डी यार्ड का निरीक्षण किया। राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत सहायता समिति की बैठक आयोजित कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उपस्थित कृषको एवं व्यापारियों के समक्ष कृषक उपहार योजना अन्तर्गत लाॅटरी निकाली गई। यह जानकारी मण्डी समिति के सचिव पंकज पारख ने दी।