फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में शनिवार सायं वार्षिकोत्सव फतह-2024 का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें सभी बालक बालिकाओं ने धमाकेदार प्रस्तुतियां नृत्य, योगा, रैंप वॉक आदि के माध्यम से दी। मोबाइल, चिकित्सा एवं शिक्षा आदि विषयों पर नाटिका के माध्यम से प्रस्तुतियाँ दी। इस दौरान नगर के सभी सेवानिवृत शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों का सम्मान समारोह भी रखा गया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में शिक्षा और शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। निदेशक अजय जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथि कृष्ण गोपाल पालीवाल,डॉ. अभिनव शर्मा तहसीलदार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक कार्यालय डॉ नरेंद्र कुमार टाक, समाजसेवी मनोहर लाल कावड़िया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत, चिकित्साधिकारी डॉ. विजय जैन, भाजपा मावली के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार, थानाधिकारी रविंद्र सिंह, पार्षद विनोद धर्मावत, सोहन खटीक, हेमलता देवड़ा, गिरिजा मीणा, सुनील मुंदड़ा, नारायण मोर, गोवर्धन सोनी, पूर्व पालिका अधिशासी अधिकारी महावीर पाराशर, प्रदीप राणावत आदि गणमान्य उपस्थित थे। लगभग 4.30 घंटे चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम का संचालन पारुल वर्डिया एवं जयेश श्रीमाली ने किया।
फतहनगर - सनवाड