फतहनगर। मावली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आसोलियों की मादड़ी में आयुष्मान भारत के तत्वावधान में तीन दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत हेल्थ एंबेसेडर रिफ्रेशर प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चोधरी के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता संस्था प्रधान जय कुंवर आशिया, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अर्जुनसिंह झाला के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। प्रशिक्षण में मावली ब्लॉक के विज्ञान व शारीरिक शिक्षक भाग ले रहे हैं। हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के ग्यारह मॉड्यूल स्वस्थ बढ़ना, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक सम्बन्ध, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबन्धन, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना। इन ग्यारह मॉड्यूलस पर राज्य स्तर प्रशिक्षित एसआरजी दुर्गा शंकर श्रौत्रिय, निरन्जन कुमार पटवारी, मंजुषा मूलचन्दानी, संजय वैष्णव व गणेश लाल सालवी विस्तार से चर्चा करेंगे। इस गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी कमलेश त्रिवेदी व व्यवस्था राजवीर सिंह देख रहे हैं। आज प्रथम दिन जेंडर समानता, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा पर विभिन्न उदाहरण व नाटक एवम वीडियो क्लिप के माध्यम से भी शिक्षको को बारीकी से समझाया गया। आपसी चर्चा में संभागियो ने प्रश्न पूंछ कर अपनी जिज्ञासाओं को प्रकट करते हुए पूर्ण रूप से सहभागिता निभाई।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम अन्तर्गत तीन दिवसीय शिक्षक रिफ्रेशर प्रशिक्षण का शुभारंभ,आयुष्मान भारत के स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के अन्तर्गत आयोजन,जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता सहित विभिन्न ग्यारह मॉड्यूलस पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
फतहनगर - सनवाड