उदयपुर 21 फरवरी. भाजपा के विजय अभियान के महत्वपूर्ण सिपाही है सोशल मीडिया सेल की टीम एराजस्थान में भाजपा के विजय संकल्प अभियान में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही हे ।
उक्त विचार देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर प्रवास के दौरान उदयपुर जिले के सोशल मीडिया पदाधिकारियों और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से संवाद कार्यक्रम के दौरान कहे ।
संभाग सोशल मीडिया सेल प्रभारी खुशबू मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया की गृह मंत्री शाह ने आगामी लोकसभा चुनावों के साथ ही संगठन कार्यक्रमों में सोशल मीडिया और आईटी टीम की भूमिका और कार्यों हेतु निर्देशित किया । शाह ने कहा नमो एप एसरल एप के साथ ही डिजिटल भाजपा के लक्ष्य को पूरा करना हे । सोशल मीडिया टीम आईटी टीम बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ की कार्यशाला लेकर उन्हें प्रशिक्षण दे । पार्टी का हर कार्यकर्ता आईटी और सोशल मीडिया फ्रेंडली बने और इस प्लेटफार्म पर भी सक्रिय हो । केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओंएनीतियों एकार्यक्रमों का भरपूर प्रचार हो और हर व्यक्ति तक जानकारी जाए ।
इस अवसर पर उदयपुर जिले के सोशल मीडिया पदाधिकारी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उपस्थित रहे ।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>गृह मंत्री शाह ने दिए सोशल मीडिया योद्धाओं को विजय मंत्र, भाजपा विजय अभियान की महत्वपूर्ण योद्दा है भाजपा की सोशल मीडिया टीम: शाह, शाह ने 15 मिनिट तक संवाद किया भाजपा की सोशल मीडिया टीम से
फतहनगर - सनवाड