उदयपुर। उदयपुर निवासी युवा चित्रकार सौरभ शर्मा ने आर्ट्स यूनिवर्सिटी, बोर्नमाऊथ (इंग्लैण्ड) में दृश्यकला विषय के स्नातकोत्तर अध्ययन प्रायोजना कार्य में मेवाडी लोककथा श्अबे खींचणी कूंकर रांधूश् पर चित्रांकन किया।
विश्वविद्यालय के इस प्रायोजना कार्य में नौ विद्यार्थियों ने विश्व की विभिन्न भाषाओं व बोलियों की लोककथाओं पर चित्रांकन किया, जिसमें सौरभ ने मेवाडी लोककथा को चुना और उस पर चित्रांकन किया।
उक्त प्रायोजना कार्य का प्रकाशन फोकलोर नामक पुस्तिका में किया गया। सौरभ सेक्टर चार, उदयपुर निवासी है और यहां महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व सेंट्रल एकेडमी स्कूल का विद्यार्थी रहा है।
फतहनगर - सनवाड