फतहनगर। नगर के सरदार पटेल स्टेडियम में शनिवार को सायं 4 बजे विधि विधान से होली के डांडे का रोपण किया गया। डांडे को कपड़ा लपेट का होलिका का स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री द्वारिकाधीश मंदिर मण्डल के अध्यक्ष शैलेष पालीवाल,पुजारी भगवतीलाल पालीवाल,गोपाल लाल अग्रवाल,कपील अग्रवाल, विनोद अग्रवाल समेत अन्य नगरवासी उपस्थित थे।
इसी प्रकार से सनवाड़ के रावला चैक में मुख्य होलिका का रोपण दोपहर बाद सवा तीन बजे किया गया। इस मौके पर राजेन्द्र उनिया,भैरूलाल रावत,जगदीशचन्द्र शर्मा,योगेश कुमार अग्रवाल,कृष्ण कुमार शर्मा सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे।