जयपुर। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक का आयोजन जयपुर के शिक्षा संकुल में चिंतन सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त एवं शासन सचिव स्कूल शिक्षा नवीन जैन ने की। अवसर पर राज्य आयुक्त (कब) एवं संयुक्त शासन सचिव माध्यमिक शिक्षा प्रवीण लेखरा,संगठन के राज्य सचिव एवं नेशनल ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर नरेंद्र ओदिच्य एवं राज्य संगठन के पदाधिकारी तथा तीन संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मौजूद रहे। राज्य आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर आशीष मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने बताया कि बैठक में गत वर्ष हुए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आने वाले सत्र में होने वाली गतिविधियों एवं किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया। राज्य मुख्य आयुक्त नवीन जैन द्वारा सत्र 2024 25 में ज्यादा से ज्यादा बालक बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने हेतु चलो स्कूल की ओर योजना में स्काउट एंड गाइड को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आह्वान किया। साथ ही बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान एवं तंबाकू निषेध पर विशेष कार्यक्रम संचालित करने की योजना क्रियान्वित करने के लिए भी स्काउट एंड गाइड को पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में संपन्न, वार्षिक कैलेंडर जारी किया,चलो स्कूल की ओर योजना व सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रम में स्काउट गाइड संस्थाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के निर्देश
फतहनगर - सनवाड