फतहनगर। नगर के फतह एकेडमी में थानाधिकारी रविंद्रसिंह ने अपनी टीम के साथ विद्यालय परिसर में रोड सेफ्टी की जानकारी बच्चों के साथ साझा की। इस दौरान थानाधिकारी ने हेलमेट पहनने पर, ओवर स्पीडिंग ना करने पर व गाड़ियों को मॉडिफाई न करवाने पर सलाह दी। बच्चों को सवाल पूछकर समझाया व जवाब देने वाले बच्चों का चॉकलेट देकर उत्साहवर्धन किया। एक शानदार प्रेजेंटेशन के माध्यम से रोड सेफ्टी सिंबल्स, रोड सिग्नल्स, एक्सीडेंट्स, लोगों की मदद आदि विषयों पर प्रकाश डाला। अंत में रोड सेफ्टी नियमों की पालना करने के लिए सभी बच्चों को शपथ ग्रहण करवाई। निदेशक अजय जैन ने ब्लड डोनेशन के बारे में जानकारी दी एवं सभी पधारे हुए अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। संचालन पारुल वर्डिया ने किया। इस दौरान फतहनगर थाना टीम के कैलाश चैधरी, राहुल चैधरी एवं देवेंद्र सिंह उपस्थित थे।