फतहनगर। पालिका परिसर में समारोहपूर्वक 111 जनों को पट्टे प्रदान किए गए। जिन लोगों को पट्टे प्रदान किए गए उनका उपरने द्वारा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत भी किया। इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी कृष्णगोपाल पालीवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,अधिशासी अधिकारी गोपालकृष्ण माली,पार्षद विनोद धर्मावत,सुनील डांगी,मनोहरलाल त्रिपाठी,मनीष पालीवाल, भाजपा एससी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष मुकेश खटीक,पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश देवड़ा,भैरूलाल बैरवा समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर-सनवाड़ पालिका में समारोहपूर्वक पट्टों का किया वितरण,111 जने पट्टों से हुए लाभान्वित
फतहनगर - सनवाड