भटेवर। श्री धन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति भटेवर द्वार 14 मार्च से 18 मार्च तक पांच दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर भटेवर स्थित श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लगाया जाएगा। शिविर प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। संस्थापक निदेशक देवीलाल मेनारिया ने बताया कि शिविर में आने वाले रोगियों की दक्ष चिकित्सकों द्वारा जांच करवा निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी। मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़ा भी शिविर स्थल पर पिलाया जाएगा। सेवा समिति के डॉ. गंगा प्रसाद चैबीसा ने बताया कि शिविर में श्वांस कास,कमर दर्द, घुटने दर्द,पेट दर्द,पाइल्स व महिलाओं में होने वाले विभिन्न रोगों की जांच कर दवाइयां दी जाएगी। शिविर का शुभारंभ वासुदेव होटल के डायरेक्टर हीरालाल नागदा एवं ग्राम पंचायत भटेवर के सरपंच हेमंत अहीर सहित अनेक गणमान्य नागरिको कि उपस्थिति में किया जाएगा। शिविर में लव कुश स्कूल भटेवर के सभी बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां दी जाएगी। पांच दिवसीय शिविर में पेसिफिक कॉलेज उमरडा के व्याख्याता द्वारा क्षेत्र के 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए रोजगार परक शिक्षा पर विशेष वार्ता दी जाएगी। शिविर में डॉ.भूरालाल पालीवाल, जयंत कुमार व्यास,नारायण लाल चैबीसा,नर्स मनोहर कुंवर ,विष्णु सोनी आदि सेवाएं देंगे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>भटेवर में पांच दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर गुरुवार से,शिविर में श्वांस कास ,कमर दर्द, घुटने दर्द,पेट दर्द,पाइल्स व महिलाओं में होने वाले विभिन्न रोगों की जांच कर दवाइयां दी जाएगी
फतहनगर - सनवाड