फतहनगर। 23 फरवरी को घर के बाहर से रात्रि के समय छत भराई के समान सहित पिकप चोरी कर ले जाने के एक मामले में फतेहनगर पुलिस ने कपासन थाना अंतर्गत दामाखेड़ा निवासी जगदीश पिता लेहरु जाट को गिरफ्तार किया है।
पिकप चोरी की प्राथमिक की पीपली पाड़ा छोटी सरवन बांसवाड़ा निवासी गौतम मीणा ने दी थी। पुलिस ने उच्च अधिकारियों के सुपरविजन में फतहनगर थाना अधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच के नेतृत्व में दल का गठन कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल पर मिले भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र व तकनीकी सहायता से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्ति जगदीश जाट को पकड़ा तथा पूछताछ की जिस पर उसने नारायण जाट व ईश्वर गुर्जर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया तथा कहा कि चोरी गयी पिकअप दोनों के पास है तथा मेरे पास डीजल इंजन व 3 लोहे की ट्रॉली है। आरोपी नशे का आदी है। अग्रिम अनुसंधान के लिए पीसी रिमांड लिया गया है।
फतहनगर - सनवाड