फतहनगर। निकटवर्ती चंगेड़ी पंचायत के भाण्डावास व डांग क्षेत्र के वन क्षेत्र में आज आग लगने से वन क्षेत्र के अलावा खेतों में खड़ी फसलें भी चपेट में आ गयी। रात करीब 10:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार चंगेड़ी पंचायत के इन गांवों के मध्य 400 बीघा क्षेत्र में वन क्षेत्र है जहां दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लगती देख चरवाहों ने गांव में सूचना दी जिस पर ग्रामीणों ने दमकल की मदद से उस वक्त आग पर काबू पा लिया लेकिन तीन बजे पुनः आग की लपटें उठी जिसे काबू में करने के लिए ग्रामीणों के साथ ही दमकल कर्मी लगे हुए हैं। आग के विकराल होने पर न केवल नगरपालिका फतहनगर की दमकल अपितु भवाल फैक्ट्री की दमकल,हिंद जिंक दरीबा,उदयपुर एवं कपासन से भी दमकल पहुंची तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। रात आठ बजे के बाद तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि आग ने खेतों में खड़ी फसलों को भी चपेट में लिया है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>चंगेडी पंचायत के वन क्षेत्र में लगी आग, खेतों में खड़ी फसल भी आई आग की चपेट में
फतहनगर - सनवाड