फतहनगर। फतहनगर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं के होने के कारणों का पता नहीं लगा है। गुरूवार को चंगेड़ी पंचायत क्षेत्र में आग लगी तो शुक्रवार को लदानी के बीड़े मे और आज फलीचड़ा के बीड़े में आग लगी। आग की जानकारी मिलने पर फतहनगर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा नाथद्वारा नगरपालिका एवं फतहनगर नगरपालिका से दमकल मंगवाकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग के कारण 10-12 बीघा क्षेत्र में पेड़ पौधे एवं वनस्पति जल कर खाक हो गयी। समय रहते आग का पता लगने एवं उस पर काबू पा लेने से खेतों में खड़ी रबी फसलों को नुकसान नहीं हुआ।
फतहनगर - सनवाड