फतहनगर। मावली कस्बे के चमनपुरा स्थित राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के कार्यालय पर रविवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अंबेडकर जयंती को दीपोत्सव के रूप में सर्व समाज द्वारा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु,गौरी शंकर खटीक,केशव वर्मा,गुलाब वर्मा,अभिषेक गुसर, देवेंद्र कुमार गुसर,रामावतार रेगर,भूपेन्द्र कुमार जाटव,सोहनलाल बलाई आदि उपस्थित थे।