Home>>फतहनगर - सनवाड>>डीपी में लगी आग,लोगों कह सजगता से बचा नुकसान
फतहनगर - सनवाड

डीपी में लगी आग,लोगों कह सजगता से बचा नुकसान

फतहनगर। शुक्रवार को लदानी गाँव में कुएं के पास लगी डीपी में बिजली सप्लाई चालू होने पर अचानक आग लग गयी।
देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। सुखी हुई घास-फूस के जलने से आग आसानी से चारों तरफ फैल गई। कुछ दूरी पर सूखी लकड़ियों के ढ़ेर में पहूँची आग को बुझाने आसपास के किसानों ने आवाज लगा कर गाँव से लोगों को मदद के लिए बुलाया। उपस्थित नागरिकों ने विद्युत विभाग में फोन से संपर्क कर बिजली सप्लाई बंद करवाई तथा मिट्टी एवं पानी से आग बुझाना प्रारंभ किया। गाँव के पानी टेंकर वालों को फोन से बुलाया गया। अग्नीशमन हेतु संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन समय पर उपलब्ध नहीं होने से आग पर नियंत्रण पाने में परेशानी रही। गाँव के लोगों ने टेंकर द्वारा पानी के पाईप से आग बुझाने में सतर्कता दिखाते हुए सफलता प्राप्त की। गाँव वालों की सक्रियता से आसपास की फसलों को बचा लिया गया। आग बुझाने में सक्रिय रहे लदानी निवासी श्यामलाल अहीर, मांगी लाल अहीर, नारायण लाल गाडरी, नरेश पुरी गोस्वामी, रतन लाल मीणा, राम लाल मीणा, देवी लाल मीणा, अशोक मीणा, दिनेश, विकास सहित उपस्थित सभी लोगों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर आग पर नियंत्रण कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!