फतहनगर। श्री लक्ष्मीनारायण अखाड़ा मंदिर पर मंगलवार को नव वर्ष पर शुरू हुए नवाह्नपारायण रामायण पाठ के दूसरे दिन आज नारद मोह भंग, रावण आदि के जन्म, राम जन्मोत्सव, अहिल्या उद्धार एवं पुष्पवाटिका दर्शन प्रसंगों का हर्षोल्लास से पाठ किया गया। नगर के गणमान्य पुरुष एवं महिला पाठकों ने सामुहिक रूप में एक साथ बैठकर पाठ का लाभ प्राप्त किया। पूजन, आह्वान सुबोध पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। मुख्य व्यासपीठ से आज मानस पाठक मनोहरलाल काबरा एवं नटवरलाल अग्रवाल ने इन प्रसंगों पर सस्वर, तल्लीनता एवं लय से सभी को बांधे रखा। द्वितीय दिन के विश्राम के बाद रामायण एवं हनुमान की महा आरती की गई एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन के तहत 17 अप्रेल तक रोजाना सुबह 7 से 11 बजे तक उक्त आयोजन किया जा रहा है।