
फतहनगर। पूर्व प्रधान जीतसिंह चुण्डावत के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने के साथ ही रविवार को फतहनगर-सनवाड़ पालिका में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रह चुके एडवोकेट शैलेष पालीवाल ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। लोकसभा प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने आज पालीवाल को चंदेसरा दौरे के दौरान उनके प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट,आज ही पार्टी में शामिल हुए पूर्व प्रधान जीतसिंह चुण्डावत,भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चैहान,विधानसभा प्रत्याशी कृष्णगोपाल पालीवाल,दिनेश कावड़िया, भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,मावली मण्डल अध्यक्ष कैलाश गाडरी,रोशनलाल सुथार,नरेन्द्रसिंह आसोलिया समेत कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।