
फतहनगर। नगर के रामायण पाठकों की सहभागिता से श्री लक्ष्मीनारायण अखाड़ा मंदिर पर चल रहे नो दिवसीय सामुहिक श्री नवाह्नपारायण रामायण पाठ के छठें दिन रविवार को भरत मिलाप, सती अनुसूईया प्रसंग, सुतीक्ष्ण प्रेम, पंचवटी निवास, खर दूषण वध एवं सीता हरण के मार्मिक प्रसंगों का भावविभोर होते हुए पाठ किया गया। पाठ में नगर के पुरुष एवं महिला पाठकों ने करुणामय प्रसंगों में डूबते हुए सामुहिक रूप में एक साथ बैठकर पाठ का लाभ प्राप्त किया। पूजन, आव्हान सुबोध पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। मुख्य व्यासपीठ पर आज रामायण पाठक किशनपुरी एवं नटवर लाल अग्रवाल ने सुशोभित होकर सस्वर पाठ किया। आरती के बादप्रसाद का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का समापन 17 अप्रेल को होगा। कार्यक्रम अखाड़ा के महन्त शिवशंकरदास के सानिध्य में चल रहा है।