फतहनगर। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को नगर में जुलूस समेत विभिन्न आयोजन किए गए।
जुलूस प्रातः 11 बजे श्री हनुमान मंदिर, संजय कॉलोनी, इंटाली चैराहा से बैंडबाजों के साथ रवाना हुआ जो कि इंटाली चैराहा, मैन चैराहा, प्रताप चैराहा, हिमाड़िया बावजी, नीलकण्ठ महादेव मंदिर होते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुआ जहां पर महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्ध हनुमान मंदिर पर प्रातः 06.30 बजे पूजा, अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया एवं प्रातः 08.30 बजे सामुहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, आरती का कार्यक्रम किया गया। यहां बालाजी महाराज की प्रतिमा को रजत श्रृंगार धराया गया। मैन चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी महाराज के मंदिर पर प्रातः 6 बजे भव्य श्रृंगार,पूजा,दर्शन एवं महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यहां भी बालाजी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया।