फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में चार दिन से चल रहे इंटर हाउस कॉम्पिटीशन का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रताप,पन्ना,विवेकानंद, लक्ष्मीबाई, कल्पना एवं टैगोर हाउस के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखी गई। कॉम्पिटीशन में प्रेजेंटेशन, डांस, रेप, सॉन्ग, वाद-विवाद, गेम्स, फूड स्टॉल्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा तीन से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान पन्ना हाउस प्रथम एवं टैगोर हाउस द्वितीय रहे। निदेशक अजय जैन ने विजेता हाउस की कप्तान प्राची तातेड एवं उपविजेता हाउस के कप्तान कृष्णपाल सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता एवं उपविजेता हाउस के सभी प्रतिभागियों को विद्यालय स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रुप इंचार्ज की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में शहर के गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक रहें। कार्यक्रम का संचालन पारुल वर्डिया ने किया।