Home>>फतहनगर - सनवाड>>हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक/एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू
फतहनगर - सनवाड

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक/एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू

फतहनगर। जिला कलेक्टर,संयुक्त निदेशक और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर के आदेश से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड, कब मास्टर, फ्लॉक लीडर का बेसिक/एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को महावीर जैन कॉलेज विद्यालय संस्थान कीर की चैकी भींडर में शुरू हुआ। प्रथम दिन पंजीकरण का कार्य किया गया। शिविर में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट)प्रदीप मेघवाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) चित्रलेखा शुक्ला, जिला सचिव मदन लाल वर्मा, जिला ऑर्गेनाइजर गाइड शांता वैष्णव, डाइट व्याख्याता एवं बीएसटीसी दल उदयपुर के प्रभारी गिरीश कुमार चैबीसा, जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) गोपाल मेहता मेनारिया,मंत्तम बीएसटीसी महाविद्यालय के प्रभारी कृष्ण गोपाल जोशी,अरावली कॉलेज के प्रभारी लक्ष्मी लाल स्वर्णकार, पहुंचे। जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्यत संचालन किए जाने हेतु अध्यापक/अध्यापिकाओं,शारीरिक शिक्षकों को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण दिलवाने एवं विद्यालयों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवा कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करने का आदेश गत दिनों जिला कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा अधिकारियों ने जारी किए थे। जिला कलक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के बड़गांव, गिर्वा, मावली, फलासिया, गोगुंदा, सायरा, भिंडर, झामर कोटडा, जयसमंद, सलूंबर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, सेमारी,नयागांव, कुराबड, वल्लभनगर एवं देलवाड़ा ब्लॉक के कुल 298 अध्यापक/ वरिष्ठ अध्यापक/शारीरिक शिक्षक,संस्था प्रधान को नामजद आदेश जारी करते हुए प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए पाबंद किया लेकिन कम ही शिक्षकों ने शिविर में अपना पंजीकरण करवाया। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य द्वारा संभाग स्तर पर आयोजित इस कब मास्टर, स्काउट मास्टर/ फ्लॉप लीडर, गाइड कैप्टन, बेसिक, एडवांस्ड एवं हिमालय गुड्स बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर हेतु विद्यालय से शारीरिक शिक्षक,अध्यापक,अध्यापिका,वरिष्ठ अध्यापक को नामजद मुक्त करने का आदेश होने के बावजूद सांय 6 बजे तक बहुत कम शिक्षको ने शिविर में अपना पंजीकरण करवाया। राजस्थान सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना की अनिवार्यता पालना सुनिश्चित करने के परिपेक्ष में एवं कार्यालय शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा पुस्तकालय एवं पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के गत आदेशों के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्था प्रधान को संबंधित कार्मिक को अनिवार्य रूप से कार्य मुक्त करने और इस अवधि में किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं करने के भी निर्देश है शिविर में आज किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाने वाले कार्मिको को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल द्वारा 3 मई तक शिविर में उपस्थित देने की अनुमति प्रदान की है। मेघवाल ने बताया कि इसके बाद भी शिविर में उपस्थित नहीं देने वाले कार्मिकों की सूची एवं कार्यमुक्त नहीं करने वाले संस्था प्रधानों की सूची जिला कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!