फतहनगर। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को छप्पनभोग का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन प्रभु प्रेमी इन्द्रलाल सोमानी की ओर से किया गया जिसमें विविध व्यंजन निर्मित किए गए तथा ठाकुरजी के समक्ष व्यंजनों से सजे थाल सजाए गए। ठाकुरजी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। सुबह 11.30बजे आयोजित इस कार्यक्रम में भोग के साथ ही प्रभु दर्शनों के लिए कपाट खोले गए। मंदिर परिसर में द्वारिकाधीश के जयकारों के साथ भक्तों ने छप्पनभोग सहित प्रभु दर्शनों का लाभ लिया। महा आतर पुजारी सत्यनारायण पालीवाल एवं कमल नयन पालीवाल द्वारा की गयी। महा आरती उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया। छप्पनभोग की व्यवस्था का जिम्मा श्री द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों ने संभाला।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में द्वारिकाधीश को धराया छप्पनभोग,भक्तों ने पाया प्रसरद,लिया दर्शनों का लाभ
फतहनगर - सनवाड