फतहनगर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत ढूंढिया के राणेरा की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में नीलकंठ महादेव विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति एवं समस्त चोखलो के पंचों द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में दान पात्र की स्थापना की गई। साथ में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक अमावस्या को दान पात्र खोला जाएगा व इससे प्राप्त राशि से मंदिर का जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य किए जाऐंगे। आज बैठक में समिति अध्यक्ष मांगीलाल चैबीसा,सचिव ललित सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी,कोषाध्यक्ष जगदीश लोहार देवीलाल जाट, उपाध्यक्ष भैरूलाल जाट,किस्मत गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर,लाला गुर्जर,सरपंच प्रतिनिधि माधवलाल डांगी,मदन चैबीसा, पुरण चैबीसा,ओंकार गुर्जर,नारायण गुर्जर,पुष्कर प्रजापत,भेरू सुखवाल,सत्यनारायण चैबीसा,गोपी लाल गुर्जर,दिनेश जाट,पंडित त्रिभुवन चैबीसा,नरेंद्र सिंह, रोडीलाल चैबीसा,किशन चैबीसा,सोनू लोहार,भेरूलाल नेगड़िया,जमनालाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर, ललित जनवा इंटाली,जगदीश दास अगोरिया,चुन्नीलाल कुम्हार एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।