
फतहनगर। मावली ब्लाॅक में यूं तो सरकारी स्कूलों ने इस बार उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन फतहनगर क्षेत्र के तिलम संघ के समीप स्थित कोटा केरियर स्कूल की भूमिका राणावत ने विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मावली ब्लाॅक ही नहीं अपितु उदयपुर एवं मेवाड़ का नाम रोशन किया है। उसकी इस सफलता पर परिजन ही नहीं अपितु स्कूल के शिक्षक एवं क्षेत्रवासी भी उसे बधाई देते नहीं थक रहे हैं। जैसे ही परीक्षा परिणाम आया सभी परिणाम देख कर प्रफुल्लित हो भूमिका को सिर आंखों पर उठा लिया। शिक्षकों ने भी उसका मुंह मीठा करवाकर उसका स्वागत किया। विशनपुरा गांव की रहने वाली भूमिका राणावत ने अपनी इस सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन के अलावा पिता शैलेन्द्रसिंह राणावत एवं माता दिव्या कंवर की प्रेरणा एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। भूमिका ने जीव विज्ञान विषय में तो शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। भूमिका का सपना जज बनने का है। भूमिका ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी 95% अंक प्राप्त किए थे.