फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसलिया में समाज सेवा शिविर के प्रथम सप्ताह सड़क सुरक्षा सम्बंधित सर्वे काम किया गया। यूथ एवं ईको क्लब तथा पौधारोपण प्रभारी प्रहलादराय बड़गुर्जर ने बताया कि इस सत्र लगाए गये 1000 पौधों को पानी पिलाना, गाजर घास उन्मूलन के लिए नमक के पानी का छिड़काव एवं पौधों को बोतल विधि से बूंद-बूंद पानी पिलाया जा रहा है। बेजुबान परिन्दों के लिए 51 परिण्डे बांधे गए। इस अवसर पर एसडीएमसी एवं एसएमसी की बैठक में नवीन सत्र में 501 नये पौधे लगाकर हरित विद्यालय बनाकर पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती दीप्ति बाला यादव ने अपने पुत्र की स्मृति में 101 पौधे लगाकर राजदीप गार्डन बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रहलाद राय बड़ गुर्जर, प्रियंका आमेटा, लोकेश जीणावत,सोहन लाल सुथार, लालू राम रेबारी, गणपत सिंह, हरजी राम, शोभ सिंह चैहान, नारायण सिंह चूण्डावत, किशनलाल रेबारी, प्रताप गायरी आदि उपस्थित थे।