फतहनगर। नगर के चतुर बाग स्थित गुरू अम्बेश सौभाग्य मदन सभागार,मनोहरलाल लोढ़ा भवन के लोकार्पण एवं अम्बेश मुनि के 119 वें जयन्ती समारोह का आगाज शुक्रवार को होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
श्री अम्बेश गुरू मेमोरियल संस्थान प्रमुख प्रकाशचन्द्र सिंघवी के अनुसार प्रथम दिन शुक्रवार को सुबह प्रार्थना,नवकारसी,प्रवचन,स्वामीवात्सल्य,मंडप द्वार उद्घाटन समारोह होगा तथा दोपहर 1 बजे से मेहन्दी रस्त,सायं 4 बजे ट्रस्टी एवं हाॅल निर्माण सहयोगी लाभार्थी परिवारों का सम्मान एवं रात्रि को गुरू अम्बेश भक्ति पर विराट हास्य कवि सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में डा.अनामिका अम्बर,सौरभ जैन,डाॅ.प्रतीक गुप्ता,वीर रस के राम भदावर एवं सिद्धार्थ देवल आदि कवि शिरकत करेंगे। तीनों दिनों के कार्यक्रम में कोमल मुनि,रमेश मुनि,हर्षित मुनि,प्रकाश मुनि समेत अन्य साधु-साध्वियों का सानिध्य मिलेगा।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>पावनधाम संस्थान का भव्य कार्यक्रमः भवन लोकार्पण एवं अम्बेश मुनि का 119 वां जयन्ती समारोह आज से होगा शुरू
फतहनगर - सनवाड