Home>>फतहनगर - सनवाड>>राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय कोटड़ा व गोगुंदा उपशाखा की विशेष बैठकों में पहुंचे जिला पदाधिकारी,कोटडा में पहली बार जिला पदाधिकारी का प्रवास
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय कोटड़ा व गोगुंदा उपशाखा की विशेष बैठकों में पहुंचे जिला पदाधिकारी,कोटडा में पहली बार जिला पदाधिकारी का प्रवास

फतहनगर । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की कोटड़ा व गोगुंदा उपशाखाओ की विशेष बैठकों में जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी पहुंचे और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके निदान का आश्वासन दिया।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )उप शाखा कोटड़ा की बैठक महादेव मंदिर कोटडा के परिसर में आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला थे एवं अध्यक्षता के कोटडा उप शाखा अध्यक्ष बाबूराम गरासिया ने की ।
विशिष्ट अतिथि जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन,जिला संयुक्त मंत्री हेमंत मेनारिया , जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मनोरिया, जिला सह संगठन मंत्री कर्ण सिंह झाला, उपशाखा कोटड़ा के सभाध्यक्ष लक्ष्मी लाल बंबुरिया , जिला कार्यसमिति समिति सदस्य हिमताराम गरासिया, उप सभाध्यक्ष जगाराम गरासिया, सहायक शिक्षक एवं कनिष्ठ शिक्षक संघर्ष समिति कोटडा के अध्यक्ष भूराराम गमार , कोषाध्यक्ष भूताराम दरांगी , बाबूलाल लउर , पेराटीचर संघ की महिला मंत्री भुवनेश पारगी थे। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता ने बताया कि खुले मंच के दौरान शिक्षा कर्मी भूराराम ने संविदा कर्मियों की समस्याओं को उठाया। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा कर्मी, विद्यालय सहायक को सेवा अवधि के अनुरूप वेतन दिए जाने के आदेश की पालना उदयपुर जिले में अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है इस संदर्भ में समस्या रखी और कहा कि अन्य जिलों में आदेश की पालना हो रही है शिक्षा कर्मियों ने कहा कि समान क।म का समान वेतन मिलना चाहिए, वेतन कम मिलने से हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है । संविदा कर्मी रूल्स 2023 के अनुरूप लाभ दिलाया जाने की मांग रखी। लक्ष्मी लाल, सेवाराम और मंत्री जगाराम सभी ने संविदा कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निदान किए जाने की मांग की। अपने उद्बोधन में हेमंत मेनारिया ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय से सभी प्रकार के वर्ग जुड़े हुए हैं सभी की समस्याओं का सकारात्मक निदान किया जाएगा। उन्होंने कहां की वर्तमान में संख्या बल के आधार पर सरकार बात मानती हैं हमें अपना संगठन को मजबूत करना है कार्यक्रम के अध्यक्ष कोटडा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूराम गरासिया ने कहा की संविदा कर्मियों की मांगे पूरी करवाने के लिए संगठन को पूरी ताकत लगानी चाहिए। कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय एकमात्र ऐसा संगठन है जो आर्थिक रूप से पूर्ण रूप से सुचिता रखता है सदस्य शिक्षकों द्वारा दी गई वार्षिक सदस्य शुल्क का पूर्ण पारदर्शीता से हिसाब रखा जाता है विधान अनुसार विधिवत्त कैश बुक मेंटन की जाती है और समय-समय पर ऑडिट की जाती है और आर्थिक सुचिता का ही नतीजा है कि आज इस संगठन में 50 लाख रुपए बचत के तौर पर पड़े थे जिससे प्रदेश में उदयपुर शहर में बन रहे सबसे बड़े शिक्षक भवन के निर्माण में काम आए हैं उन्होंने भवन के निर्माण के लिए दिल खोलकर आर्थिक सहयोग देने की अपील की। शिक्षक भवन बनने के बाद में दूर दराज के क्षेत्र से आने वाले शिक्षक भाई बहनों के लिए ठहरने की व्यवस्था हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षक संगठन में पद पर आता है वह तभी उस पद की सार्थकता को साबित कर पाता है जब वह पूर्ण रूप से समय देने के लिए तैयार हो । मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह झाला ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा की संविदा कर्मियों ,शिक्षाकर्मीयो, पैरा टीचर्स एवं प्रबोधकों की विभिन्न मांगों को प्रमुखता से प्रदेश स्तर पर उठाया जाएगा एवं उन्होंने मौके से ही प्रदेश अध्यक्ष को फोन करके समस्या से अवगत कराया और आज होने वाली शिक्षा मंत्री से वार्ता में इसको शामिल करने की बात कही। जिला कार्यकारिणी और सभी शिक्षकों के तन मन धन से सहयोग देने के चलते अगला जिला अधिवेशन नए भवन में करने का सपना पूरा होगा।
शाम 4 बजे शुरू हुई गोगुंदा
उपशाखा की बैठक में सभी अतिथियों का पाग एवं ऊपरना धारण करवा करके स्वागत अभिनंदन किया गया।
गोगुंदा अध्यक्ष शिव शंकर पालीवाल ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय सहायक संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन श्रीमाली ने कहा की विद्यार्थी मित्र 2008 से 2024 तक निरंतर अल्प वेतनमान पर कार्य करते हुए आ रहे है। मात्र पदनाम बदला लेकिन विद्यालय सहायकों का अभी तक स्थाईकरण नहीं हुआ है । ₹11000 के अल्प मासिक वेतन पर इस आर्थिक युग में काम करके अपनी जीवन शैली बेहतर नही कर पा रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उन्हें भी सम्मानजनक जीवन जीने का हक दिलावे। विद्यालय सहायक संघ गोगुंदा ब्लॉक के अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ ने कहा की राजस्थान में हमारे 24000 साथी में से कई साथी सेवानिवृत होने की कगार पर है और कई हो चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें स्थाई नहीं किया गया ।मेजबान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य गणपत पालीवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय से जुड़े होना गर्व की बात है, वाइस प्रिंसिपल महेंद्र पालीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने कहा कि उदयपुर जिले में एवं प्रदेश में शिक्षक संघ राष्ट्रीय की सर्वाधिक सदस्यता होने के साथ ही बहुत सशक्त संगठन होने से शिक्षको की समस्याओं के निदान के लिए सरकार के सामने मजबूती से रखती है और समस्याओं का त्वरित निदान हो रहा है। झाला ने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय में संयुक्त निदेशक स्तर के राजकीय पदाधिकारीओ से लेकर कुक कम हेल्पर तक सभी वर्गों के हक के लिए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) मजबूती से आवाज उठाता आया है। सभी वर्गों के अपने-अपने संगठन होने के बावजूद शिक्षक संघ राष्ट्रीय सभी को अपने अंदर समाहित करके चलता है । संगठन के लिए राष्ट्रीय हित ,शिक्षा शिक्षार्थी और शिक्षक सर्वोपरि है । उदयपुर में बन रहे भवन के लिए जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने कहा की शिक्षक संघ के विशाल भवन पर 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है और दूसरे तल के लिए राशि का संग्रहण का कार्य चल रहा है सभी से दिल खोलकर सहयोग करने की अपील की। बैठक को जिला संयुक्त मंत्री हेमंत मेनारिया और जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया,जिला सह संगठन मंत्री करण सिंह झाला ने भी बैठक को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!