फतहनगर। रविवार को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 485वीं जयन्ती के अवसर पर प्रताप क्षत्रिय संस्थान फतहनगर एवं पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा सुबह 7 बजे आवरीमाता शक्तिपीठ से गाजे-बाजे के साथ रवाना होगी जो कि विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रताप चैराहा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी जहां पर प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही सभा का आयोजन होगा। दूसरी ओर महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ में होने वाली शौर्य सभा में भी लोग वाहन रेली के साथ शिरकत करने जाऐंगे। योजनानुसार कार्यक्रम के तहत उदयपुर और राजसमन्द के प्रत्येक खण्ड से सुबह 10 बजे वाहन रैलियां प्रारंभ होगी जिनका संगम दोपहर 2 बजे केलवाड़ा बस स्टैण्ड पर होकर विशाल रैली कुंभलगढ़ दुर्ग पर प्रस्थान करेगी जहाँ शाम 4 बजे शौर्य सभा होगी। प्रत्येक खण्ड पर कार्यक्रम को लेकर बैठकों का गत दिनों आयोजन किया गया था। फतहनगर खंड से वाहन रैली सुबह 9बजे रवाना होकर सुबह 10बजे मावली पहुंचेगी जहाँ पर भींडर, कानोड़,लसाड़िया,खेरोदा,वल्लभनगर खंडों से वाहन रैलियां सुबह 10 बजे मावली पहुंचेगी। सभी मावली से पलाना होते हुए हल्दी घाटी पहुंचेगी जहाँ से सभी कुम्भलगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
फतहनगर - सनवाड