
फतहनगर। फतहनगर.सनवाड़ पालिका क्षेत्र में नालियों के क्राॅस लोगों के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गए हैं वहीं सड़को की खराब स्थिति को देखते हुए इन्हें मरम्मत की दरकार है।
पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में सड़कों के बीच बने नालियों के बेतरतीब क्राॅस जहां स्कूटी चालकों के लिए मुसीबत बने हैं वहीं कई जगह क्राॅस क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं जिसके कारण दुपहिया वाहनधारी के गिर कर चोटिल होने की संभावनाएं बनी रहती है। सनवाड़ के भील मोहल्ले में तो गत दिनों क्राॅस की मरम्म्त की गयी लेकिन वह टिकाउ नहीं बन पाया और पुनः टूट गया। यहां के लोग इस पर से वाहन तक नहीं निकाल पाते हैं। पालिका क्षेत्र में सड़कों की सुध भी लेने की आवश्यकता है। चतुरबाग एवं चंगेड़ी की ओर जाने वाली सड़क दुर्दशा का शिकार है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को इन सड़कों की सुध लेने की आवश्यकता है।