फतहनगर। बड़गांव बांध के समीप जोयड़ा से फतहनगर को पानी की आपूर्ति शुरू किए जाने के बाद भी नगर की जलापूर्ति व्यवस्था नहीं सुधरी है। शनिवार को तो पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पायी।
पिछले दो वर्षों से जोयड़ा से आने वाली लाइन ही जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ी थी जिसे हाल ही पानी की डिमांड के बाद दुरस्त किया गया तथा पानी की आपूर्ति शुरू की गयी लेकिन इसके बाद भी जलापूर्ति में सुधार देखने को नहीं मिला है। शनिवार को होने वाली जलापूर्ति नहीं होने के पीछे बताया गया कि चंगेड़ी से आने वाली लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से टंकी में पानी एकत्र नहीं हो पाया।