फतहनगर। विद्यानिकेतन संस्थान में उदयपुर एवं राजसमंद जिले का नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता राजसमंद जिले के जिला सचिव केसरीमल पंडिया ने कह जबकि विशिष्ट अतिथि जिला सहसचिव उदयपुर कालूलाल चोबीसा एवं मुख्य वक्ता जिला सचिव ओमप्रकाश सुखवाल उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय फतहनगर संकुल प्रमुख सुरेश चंद्र आमेटा ने किया। प्रबंध व्यवस्था का परिचय स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल ने कराया। मुख्य वक्ता ओम प्रकाश ने नवीन आचार्य को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करना एवं समाज में स्थापित होना,बालकों का सर्वांगीण विकास एवं उन्नति कैसे हो आदि विषय पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण सात दिवस आयोजित किया जा रहा है जिसमें उदयपुर एवं राजसमंद जिले के 90 आचार्य-दीदी प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिसमें प्रतिदिन वंदना, विषय अनुसार शिक्षण अभ्यास सत्र, शारीरिक,योगाभ्यास आदि का प्रशिक्षण होगा। कार्यक्रम का संचालन सायरा प्रधानाध्यापक त्रिभुवन ने किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>विद्या निकेतन फतहनगर में उदयपुर एवं राजसमंद जिले का नवीन आचार्य प्रशिक्षण का शुभारंभ
फतहनगर - सनवाड