भटेवर । आज राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी के नेतृत्व में बीकानेर में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा व अतिरिक्त्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को शारीरिक शिक्षको से सम्बंधित
समस्याओं का ज्ञापन सौपा।
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ भेरू सिंह राठौड़ ने बताया कि ज्ञापन में मांग की कि उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा की रिक्त पद विरुद्ध डीपीसी की जाए, जिला व राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता 150 से बढ़ाकर 250 रुपये किये जायें, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित विद्यालयों के लिए खर्च राशि 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किये जायें, जिन विधालयो में व्याख्याता शारीरिक शिक्षक पद स्वीकृत है उनमें शारीरिक शिक्षा विषय के आदेश करवाये जाए, 2023- 24 के द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक व व्याख्याता शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पद विरुद्ध डीपीसी की जाए, जिला व राज्य स्तर प्रतियोगिता हेतु दिनों के संख्या ( अवधि ) बढाई जाए, माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्टार्फ़िंग शुरू किया जाए । प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में राज्य स्तर पर छात्र व छात्राओ के लिए अलग – अलग जिले में खेलकूद प्रतियोगिता करवाने के आदेश करवाये जाए , राजस्थान में अलग अलग नए जिले व परिसीमन होने के कारण 50 जिले बन गए है औऱ राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 90 से 100 टीम भाग लेने के लिए आती है तो उनके रहने , खाने पीने की उचित व्यवस्था के लिए परेशानी आ रही है है इसके लिए छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग प्रतियोगिता करवाई जाकर अलग अलग जिला उसी संभाग में आवंटित किया जाए । प्रतियोगिता की अवधि 5 से बढ़ाकर 7 दिवस की जाए, ज्ञापन देने में हापुराम चौधरी ( प्रदेश अध्यक्ष ) श्रवण पुरोहित ( प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) , राजेंद्र व्यास ( जिलाध्यक्ष बीकानेर) उपस्थित रहे। उक्त जानकारी राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के उदयपुर जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने दी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>शारीरिक शिक्षक संघ ने संयुक्त निदेशक मा. शिक्षा व अति.निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को शारीरिक शिक्षको से सम्बंधित समस्याओं का सौपा ज्ञापन
फतहनगर - सनवाड