फतहनगर। निकटवर्ती ग्राम ढूंढिया नांदोली खुर्द में राणेरा की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में अमावस्या पर समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता में दानपात्र खोला गया। नीलकंठ महादेव विकास समिति अध्यक्ष मांगीलाल चैबीसा ने बताया कि अमावस्या पर दानपात्र खोला गया जिसमे 38671रू. की राशि प्राप्त हुई। इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं भक्तगण मौजुद रहे।